कसौली
कसौली


कसौली एक सुंदर पर्वतीय शहर
वैसे तो सभी पहाड़ों की
सुंदरता अवर्णनीय होती है
पर कसौली की सुंदरता को तो
शब्दों में बांधा ही नहीं जा सकता
चीड़ और देवदार के वृक्ष
शाहबलूत के दरख्त
हर मौसम में हरियाली
सुगंधित वायु
चहचहाते पक्षी
सरसराहट ध्वनि करती
चीड़ की पत्तियां
आंखों को सुख देने वाले
इंद्रियों को संतुष्ट करने वाले
नज़ारे हुस्ने कुदरत।
कसौली एक ऐसा शहर
जहां एकान्त है
खूबसूरत वातावरण है
ट्रैकिंग करने वालों के लिए
शानदार टरेक्स हैं
आत्मा जिस प्रसन्नता
जिस शांति
जिस सुख को
ढूंढती है
वह यहां पर्याप्त है।
लोअर मॉल
अपर मॉल
रोमांटिक वाक्स के लिए प्रसिद्ध।
कसौली के एक तरफ
मैदानों का दृश्य
देखते ही बनता है
रात्रि में यह दृश्य और भी
खूबसूरत होता है
जब मैदानों में जलती हुई
लाइट्स दियों की तरह
टिमटिमाती नज़र आती हैं।
यहां के सीधे साधे ईमानदार लोग
जिनको आधुनिकता से कुछ
विशेष देना लेना नहीं
सब अपनी ही दुनिया में
मस्त और व्यस्त।
दूर-दूर तक घने जंगल
अप्रैल-मई में अनेकों
जंगली फूल
जंगली फल।
रईसों के भव्य बंगले
फिल्मी सितारों की कोठियां
कई बड़े बड़े होटल
हरी-भरी घाटियां
रहस्यमय घने जंगल
अगर किसी ने एकान्त का
आनन्द लेना है
जिस किसी ने
रोज़मर्रा ज़िन्दगी से
हटकर विश्राम करना है
कसौली से बढ़कर
कोई स्थान नहीं।
यहां का सूर्य अस्त
वाह! सारा आकाश
भिन्न-भिन्न रंगों से
कैसे रंगा जाता है
अकल्पनीय है।
सर्दी के आगमन पर
यहां धुन्ध पड़ती है
उसका तो दृश्य
देखते ही बनता है
आदमी धुन्ध में
ऐसे छिप जाता है
जैसे बच्चा मां की गोद में।
बर्फ का ज़िक्र करें
कोई ज़माना था
हर वर्ष दो तीन बार यहां
बर्फ अवश्य पड़ती थी
पर अब ज़रुरी नहीं है
कारण दूषित वातावरण
परिवहन की अधिकता
बढ़ता तापमान।
जब पड़ती है बर्फ तो
कसौली का दृश्य ही
कुछ और होता है
चारों तरफ सफेद चादर से
ढकी पहाड़ियां
बर्फ के गोलों से खेलते बच्चे
आनन्द मग्न टूरिस्ट
मनभावन नज़ारा।
कसौली पर कुदरत की
बहुत मेहर है
यहां का बहुत शानदार
परिदृश्य है।