STORYMIRROR

Keshi Gupta

Tragedy

3  

Keshi Gupta

Tragedy

कृषि प्रधान

कृषि प्रधान

1 min
292

कच्चे मकान का टूटा हुआ हिस्सा 

कहता है दर्द चीख के उसका 

वह जो बीजता है फसलें, पेट भरने को हमारे 

भर नहीं पाता पेट अपनों का 

खींचता है जो हल दिन रात खेतों में

पिसता है जीवन भर कर्ज़ों में

मिलती नहीं कीमत उसे अपने पसीने की

खून रिसता है उसका लहराती फसलों में

 गरीबी लाचारी के आलम में 

ओढ़ लेता है कफन खुदकुशी का वह

आखिर क्यों नहीं मिलता यहां इंसाफ उसे ?

जब इस देश को कृषि प्रधान कहते हैं हम 

हालत सुधरेगी जिस दिन किसान की यहां

 होगी चारों तरफ खुशहाली उस दिन यहां



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy