STORYMIRROR

Keshi Gupta

Others

3  

Keshi Gupta

Others

होली है

होली है

1 min
247

आई होली

घुला फिजा में

सतरंगी गुलाल

महकती भांग

बहकते लोग

मचलते सुलगते दिल

कर गई खुशनुमा

सारा माहौल

जो छूट गए थे पीछे

फिर से मिले गले

रंगों की फुहार ने

धो डाली सारी रंजिशें

गूंज उठी

सारारारा की ध्वनि

हर मुख पर

बस एक ही बात

बुरा न मानो होली है



Rate this content
Log in