STORYMIRROR

Keshi Gupta

Classics

4  

Keshi Gupta

Classics

सावन की झड़ी

सावन की झड़ी

1 min
300

सावन की झड़ी से महका चमन है

घुला फिजा में मोहब्बत का रंग है

चारों तरफ हरियाली चमके

नई दुल्हन जैसे यह दमके


घटाओं का ओड़े हुए यह आंचल

थिरकते बहकते हुए रिमझिम बरसे

लुटा रही सिमटा आगोश में प्यार

मचलते अरमानों पर कर रही वार


ऐसा अनुपम सौंदर्य है इसका

कुदरत का है यह अनमोल करिश्मा

लगे उठने टीस जहन में

पिया मिलन की आस जो भड़के

नाच उठे हैं मोर मयूरी


गगन धरा का देख रूप अनुपम

सावन की झड़ी से महका चमन है

 घुंला फिजा में मोहब्बत का रंग है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics