STORYMIRROR

SANJAY VATS

Tragedy Inspirational

3  

SANJAY VATS

Tragedy Inspirational

दयावान बनकर तो देखो

दयावान बनकर तो देखो

1 min
12.2K

हो सके तो किसी की जान बनकर तो देखो

किसी के दिल का अरमान बनकर तो देखो।


अपने कम करने हैं तो ओरों के दर्द बांट लो

किसी के लिए एक एहसान बनकर तो देखो।


जो महान हैं ओरों को बहुत कुछ देकर बने है

हो सके तो उनके जैसे महान बनकर तो देखो।


मां-बाप ने खुद को भूलाकर आपको पाला है

उनके लिए खुद से अनजान बनकर तो देखो।


अपने वालिद को दिल में रखो पहचाान में नहीं

गर हो सके तो उनकी पहचान बनकर तो देखो।


इस धरती पर सब जीवों को जीने का हक है

इसको समझो और दयावान बनकर तो देखो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy