Unveiling the Enchanting Journey of a 14-Year-Old & Discover Life's Secrets Through 'My Slice of Life'. Grab it NOW!!
Unveiling the Enchanting Journey of a 14-Year-Old & Discover Life's Secrets Through 'My Slice of Life'. Grab it NOW!!

डॉ. Pankajwasinee

Inspirational

4  

डॉ. Pankajwasinee

Inspirational

कोरोना विरुद्ध मानव प्रयास

कोरोना विरुद्ध मानव प्रयास

1 min
3


22 मार्च: 2020 शाम 5 बजे

अद्भुत दृश्य एका का

देश हित में 

मानवता के कल्याण के लिए 

विषाणुओं के विरुद्ध 

कोरोना महामारी के विरुद्ध 


इस प्राकृतिक आपदा ने

विवश कर दिया इंसान को

हर भेदभाव से ऊपर उठकर 

आत्मकेन्द्रन की खोह से निकल कर 

वैयक्तिकता की अंधकारा को तोड़ कर 


स्त्री - पुरुष, बच्चों बूढ़ों जवानों को

अमीरी गरीबी, छोटे बड़े, सवर्ण अवर्ण,

धर्म जाति संप्रदाय भाषा प्रदेश गाँव शहर

की तमाम दीवारों को गिरा कर 

तहेदिल से एकजुट होने के लिए


सहज उदार औ विशाल मन - मस्तिष्क से

सामाजिकता और राष्ट्रीयता की

दुंदुभी बजाने के लिए 

विश्व मानवता का उद्घोष करने के लिए 


घरों के दरवाजे खिड़कियों औ छतों पर

तालियां और घंटियां बजाते हुए लोग 

शंख फूंँकते और थालियां पीटते हुए लोग

राष्ट्रीय एकता का ये अद्भुत नजारा 


मानवता के रक्षार्थ एकजुटता का अभूतपूर्व दृश्य 

घनीभूत ध्वनि - कंपन के जरिए

वायुमंडल में मौजूद कीटाणुओं - विषाणुओं को

मारने का ये नायाब भारतीय प्राचीन तरीका 

उत्साह से भरपूर बिल्कुल उत्सव - सा माहौल


वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए

भारतीयों का ब्रह्मांडीय हौसला

सुख से आप्लावित अलौकिक अनुभूति 

आत्मा को आह्लादित करता स्वर्गीय आनंद 

गांधी के रामराज्य के सपने को करता साकार।


Rate this content
Log in

More hindi poem from डॉ. Pankajwasinee

Similar hindi poem from Inspirational