कोई तो है---?
कोई तो है---?
कौन भर देता है गन्ने में मीठी-मीठी मिठास
नारियल में तृप्त करने वाला पानी का वास
कौन भर देता है बालियों में कनक के दाने
सुरभित पुष्पों से बगिया को लगता है महकाने।
कौन पेड़ों पर उगा देता है मीठे रसीले फल
क्या चलता है केवल अन्नदाता का हल--?
कोई तो है सर्व शक्तिमान
जो मुर्दों में भी भर देता है प्राण।
उठा देता है शांत लहरों में भयंकर तूफान
हर लेता है लाखों-करोड़ों जान
हो जाते है देखे-अनदेखे चमत्कार
तूफान से भी कश्ती को लेता है उबार।
आसमाँ में चाँद सितारे टिम टिमा देता है
तम को जुगनुओं से भगा देता है
संगीत से दीपों की बातियाँ जला देता है
उजड़े चमन में फूल खिला देता है।
तकलीफ में जगा देता है विश्वास
और लगा देता है उस पर मरहम आस
जिंदगी में धूप-छाँव को खिला देता है
अपने वात्सल्य के पालने में झूला देता है।
कोई तो है---?
