STORYMIRROR

Rishabh Tomar

Romance Inspirational Others

4  

Rishabh Tomar

Romance Inspirational Others

कोई भी नही अपना है

कोई भी नही अपना है

1 min
357

लगे हर कोई हमें अपना अगला है

हकीकत में कोई भी नही अपना है


हरेक युद्ध की यही कहानी है प्यारे

दुश्मन नही अपना ही एक ठगता है


जरा सी हार पे क्यो उदास है ववाले

जिंदगी है हर कदम नया मसला है



ये इश्क़ मोहब्बत वफ़ा कसमें वादे

हसीन छलावा है यार एक सपना है


इक लड़की ने समझाया है सबका ये

प्यार कुछ नही है सब पैसा रुपया है



वो खुशी है पहनकर जेवर नये नये

क्या हुआ? तेरा दिया नही गजरा है



उसने तो पहना है लहंगा पसन्द का

रूठा- रूठा है लड़का यार पगला है


सब दिखावा था इतना तो समझ ले

क्यो वेवजह रोता रातो में जगता है



जा अब तेरा नाम न आयेगा जुबां  पे

कह चुका है बस कहने से बचता है


मेरी शक्ल देखने को तरस जाओगी

इससे ज्यादा तो कुछ नही कहना है


जान से ज्यादा तुझे चाहके जान है

तेरे लिए सबसे बड़ा पैसा गहना है


ये हाल जो बदला- बदला है ऋषभ

ये तू बदला है या फिर तेरा बदला है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance