STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Tragedy

4  

Bhavna Thaker

Tragedy

कितनी बार दर्द चखूँ

कितनी बार दर्द चखूँ

1 min
243

लहरें उठती है आसमान सी ऊँची

जीवन का दरिया बड़ा असीम है 

तट नहीं कोई महफूज मेरे हिस्से का 

कहाँ बैठकर खुशियों की राह तकूँ।

 

हर तरफ़ बीहड़ जंगल है शोर का नहीं कोई

शामियाना शीत फूलदल का 

जहाँ सो कर सुकून के कतरें बटोर सकूँ।

 

है ज़िंदगी तो ऐसी ज़िंदगी क्यूँ है

कट तो रही है ज़ालिम सिर्फ साँस लेने की

रिवायत जारी है 

हंसी के बंज़र बादलों को कहाँ ढकूँ।


कहाँ सबको सब कुछ मिलता है

यहाँ लकीरों के धनी में हम कहाँ आते है 

मुट्ठी में कैद सपनों की बदबूदार लाशों को कहाँ रखूँ। 


मीठा आबशार तो कभी मिला नहीं

मिलती है हर बार कड़वाहट की किरकिरी  

ज़ायका दिल की जुबाँ का उब चुका है

और कितनी बार दर्द चखूँ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy