STORYMIRROR

Rashmi Singhal

Romance

4  

Rashmi Singhal

Romance

ख्यालों का जहां

ख्यालों का जहां

1 min
239


अक्सर ख्यालों का ऐसा जहां देखा करती हूँ

जिसकी न कोई जमीं न आसमां देखा करती हूँ,


जाने फिरता है कौन मुझमें हर पल दर बदर?

दिल पर एहसासों के धुँधले निशां देखा करती हूँ,


यूँ तो मैं ही माली हूँ अपने दिल के चमन की, फिर

भी उजड़ा हुआ क्यूँ ये गुलिस्तां देखा करती हूँ?


सोचती हूँ के थकते नहीं, कदम क्यूँ ख्यालों के

न थमने वाला इनका जब कारवां देखा करती हूँ,


बन चुका है दिल मेरा जैसे कब्रगाह कोई, इसमें

कफन ओढ़कर सोई कई दास्तां देखा करती हूँ,


ख्यालों की भीड़ है पर सफर दिल का तन्हा है

फिर "तुम्हारे लिए" क्यूँ रहनुमा देखा करती हूँ?


          


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance