STORYMIRROR

Rashmi Singhal

Romance

4  

Rashmi Singhal

Romance

खत-तुम्हारे लिए

खत-तुम्हारे लिए

1 min
232

अपने दिल की आज हरेक हसरत लिखूँ

चाहती हूँ तुम्हारे नाम फिर खत लिखूँ,


लिखूँ हर शब्द लहु की स्याही में डुबोकर

एहसासों से भरे अपने दिल की हालत लिखूँ,


बिखेर डालूँ उसमें कुछ पंखुडीयाँ गुलाब की

मेरी साँसों को महकाती तेरी आदत लिखूँ,


निकाल लाऊँ लम्हे वही वक्त की तिजोरी से

पहले की तरह आज फिर अपनी चाहत लिखूँ,


करूँ खत का अंत उन्हीं तीन जादुई शब्दों से

छुपी "तुम्हारे लिए"उसमें सारी दौलत लिखूँ।

तीन जादुई शब्द - (I love you)        


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance