तन्हाईयाँ भी अच्छी हैं
तन्हाईयाँ भी अच्छी हैं
1 min
355
होती है मुलाकात मेरी जब भी तन्हाई से
करती हूँ बातें ढेरों मैं अपनी ही परछाई से,
लगाती हूँ गोते अपने दिल के समंदर में
निकलकर बाहर इस दुनिया कि गहराई से,
पलटती हूँ कुछ पन्ने मैं अपने किरदार के
मिलाते हैं वो मुझे मेरी अच्छाई-बुराई से,
कभी देखती हूँ जमीन तो कभी आसमान
सीखती हूँ बहुत इनकी निचाई से-ऊँचाई से,
कभी-कभी होती है तन्हाईयाँ भी अच्छी,ये
मिटा देती हैं दूरी हमारी खुद की जुदाई से।
