STORYMIRROR

Rashmi Singhal

Others

4  

Rashmi Singhal

Others

दादी के दाँत

दादी के दाँत

1 min
272


हो गई बहुत ही बूढ़ी दादी

दाँत सभी कमजोर पड़ गए

बचे-खुचे थे जबड़े में जो भी 

धीरे-धीरे वे भी झड़ गए,


खाने लगी दादी खाने को,

मुँह से अपने पपोल-पपोल कर

रोटी को सब्जी के रेशे में, खाती

बेचारी झकोल-झकोल कर,


दफ्तर से छुट्टी लेकर इक दिन

ठीक करवा लाए पापा जबड़ा

खत्म हो गया फिर तो बस 

दादी के दाँतों का, सारा रगड़ा,


अब ना बिल्कुल मेरी दादी

नजर पोपली आती है

नकली दाँत लगा कर दादी

देखो कितना मुस्काती है

<

br>

अब तो दादी अपने दाँतों से

चने तक भी है चबाती 

ठंडा, मीठा, खट्टा हो कुछ भी 

सब ही, बडे मजे से खाती,


पहले से भी ज्यादा दादी 

सुंदर नजर है आती

बड़े चाव से सबके संग अब,

फोटो वह खिंचवाती 


कुछ समय के बाद ही पर

वो सेहत से हो गई आधी

आ गया वो दिन अचानक

मर गई जब मेरी दादी


आखिर! दादी की तस्वीर हमने

घर है में वही लगाई

मरने से पहले जो दादी ने

नकली दाँतों में थी, खिंचवाई।


'


Rate this content
Log in