STORYMIRROR

Kishan Negi

Romance Fantasy Others

4  

Kishan Negi

Romance Fantasy Others

खुशियों की नरम धूप (पीला रंग)

खुशियों की नरम धूप (पीला रंग)

1 min
293


जाड़ों की खिलखिलाती महकती सुबह

मखमली चादर में नरम धूप टहल रही है

हिमालय की चोटी पर तैनात हैं साजन

इंतजार में सजना की सांस पिघल रही है


हर घड़ी कट रही है जिनके ख्यालों में

है उम्मीद खुशियों के बादल बरसाएंगे

जानते हैं तड़प रहा कोई उनकी याद में

प्रियतमा को अपनी अब और न तरसाएंगे


कहीं धूप तो कहीं छांव के घने साए हैं

चली थीं जहाँ से आज भी वहीं खड़ी हूँ

सुकून के कुछ पल पाने की जद्दोजहद में

कभी ज़माने से कभी ख़ुद से यहाँ लड़ी हूँ


खुशियों के सितारे चुनरिया में पिरोकर

पिया मिलन को घर से रात चल पड़ी है

बात ये तुम क्या जानो हम क्या हैं तुम्हारे

मगर हर जुबां से ये बात फिसल पड़ी है 


साथ तुम्हारा हो तो लगता है ज़िन्दगी में

सब कुछ पा लिया कुछ नहीं अब बाक़ी है

बचे हुए चंद लम्हे भी चुरा लिए हैं तुमने

खुशी का कोई लम्हा नहीं अब बाक़ी है 


कितनी कठिन होती है इंतज़ार की घड़ियाँ

हमारे बीच बढ़ते फसलों से आज है जाना

कांटों से भरी होती है मोहब्बत की हर डगर

तुम्हारा पता नहीं मगर मैंने आज है माना



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance