Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Anita Mandilwar Sapna

Tragedy

4  

Anita Mandilwar Sapna

Tragedy

खुशी और गम

खुशी और गम

1 min
231


आ गए तेरे शहर घर बार अपना छोड़ कर ।

अजनबी से सुबह शाम अजनबी सी दोपहर ।। 


एक नन्ही मीन का सागर में कब हुआ गुजारा । 

फेंक जाती है किनारे पर सदा कोई लहर ।। 


मुफ्त ही मिलते अंधेरे हर तरफ क्या कीजिए ।

भटकाएगी रोशनी की चाह शायद उम्र भर ।। 


याद आयेंगे यकीनन हर खुशी हर एक गम । 

हाँ कभी भी रूक न पायेगा यहाँ अपना सफर ।। 


जिन्दगी पत्ता है सूखा डाल से टूटा हुआ ।

वक्त के झोंके उड़ा के रख गए 'सपना' इधर ।। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy