STORYMIRROR

Sakera Tunvar

Romance

3  

Sakera Tunvar

Romance

खुदा का कोई जादू है।

खुदा का कोई जादू है।

1 min
138

एक चेहरा है

जो मेरे ख्वाबों में आता है,

यूं तो उससे मेरा दुनिया के लिए कुछ

नाता नहीं है,

लेकिन फिर भी अंधेरे में वो रोशनी सा

क्यू है,

मैं जो कभी यूं टूट के बिखरूं,

वो मेरी परछाई बनकर मुझे थाम लेता है,

में जब तन्हा बिलखकर रोना भी चाहूं,

तो वो दिल का दरवाजा यूं सुकून से 

खटखटा देता है,

शायद यह खुदा का कोई जादू है,

जो एक लम्हे में हजार दफा उससे रुबरु करवा 

देता है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance