STORYMIRROR

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Drama Romance Fantasy

4  

क़लम-ए-अम्वाज kunu

Drama Romance Fantasy

खुदा जाने

खुदा जाने

1 min
261

Movie/Album: बचना ऐ हसीनों (2008)

Music By: विशाल-शेखर

खुदा जाने 


आँखों में यूँ ही बसता हूँ

बाहों में आके सवरता हूँ

क्या ये सबको होता है

हमको क्या लेना सबसे

तुमसे ही सब राहें अब से

बन गए हो तुम मेरी सुबह .......२


खुदा जाने के मैं रजा हूँ

खुदा जाने मैं लूट गया

खुदा जाने ये क्यूँ हुआ है

के बन गए हो तुम मेरी पनाह 

तू कहे तो तेरे ही लफ्जों के मैं किनारो पे

चलूँ रुकू आवाज़ पे


तू कहे तो शब्दों का बनके मैं जाम सा

ठहरा करूँ लबों के सिरहाने पे। 

तुमसे दिल कि चाहत सीखी

तुमसे ही ये आवारगी सीखीतु

मपे लिख के मैं तो मुकम्मल हुआ ....२


खुदा जाने के मैं रजा हूँ

खुदा जाने मैं लूट गया

खुदा जाने ये क्यूँ हुआ है

के बन गए हो तुम मेरी पनाह ......१


मन करें के आज तो बसा लू इन रातों मेें

के डर है खुद को खो दूँगा

दिल कहे संभल ज़रा खुद ही को यूँ ना तडपा

के डर है मैं तो मर जाऊंगा ......२


करता हूँ ये वादा तुमसे

बाँध खुद को धागे तुमसे

के ये मैं तुम्हारा कामिल हुआ 

खुदा जाने के मैं रजा हूँ

खुदा जाने मैं लूट गया

खुदा जाने ये क्यूँ हुआ है

के बन गए हो तुम मेरी पनाह .....२


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama