ख़ुशी चाहिए
ख़ुशी चाहिए
जिंदगी में ख़ुदा वो ख़ुशी चाहिए !
उम्रभर ऐसी वो जिंदगी चाहिए
भेज दें ए ख़ुदा जिंदगी की ख़ुशी
और ख़ुशी की नहीं बेदिली चाहिए
खाए है जिंदगी में बहुत ही दग़ा
बावफ़ा अब ख़ुदा दोस्ती चाहिए
रब अंधेरों ने घेरा ग़मों के बहुत
प्यार की राहों में रोशनी चाहिए
बुझ सके प्यास जिससे मेरे प्यार की
वो ख़ुदा प्यार की अब नदी चाहिए
सांसें महके जिससे सदा प्यार से
आज़म को वो ख़ुदा शबनमी चाहिए
आज़म नैय्यर
