STORYMIRROR

sunita mishra

Drama

2  

sunita mishra

Drama

खेल का मैदान

खेल का मैदान

1 min
1.5K


ये खेल का हमारा मैदान है

ये खेल का हमारा मैदान

फेंके न इसमें कोई कचरा

कूड़ा, पत्थर ये रहे ध्यान।


उगने दें इसमें हरी-हरी

घास अथवा हरी-हरी दूब

रक्षा करें इसकी हम सब

मन लगा साफ करना खूब।


जितना मैदान रहेगा साफ

उतना ही खेलना आसान

ये खेल का हमारा मैदान है

ये खेल का हमारा मैदान।


अधिक से अधिक समय

अपने बच्चों का बीतता यहाँ

कोई है दल हारता यहाँ

कोई दल है जीतता यहाँ।


बढ़ता है आपस में स्‍नेह भाव

अनुशासन और ज्ञान मान

ये खेल का हमारा मैदान है

ये खेल का हमारा मैदान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama