STORYMIRROR

sunita mishra

Others

3  

sunita mishra

Others

डाकिया

डाकिया

1 min
328


थैला टाँगें कागज का

पंडल टाँंगें रोज सबेरे

आये डाकिया।

किसी की ट्रेनिंग

किसी की सर्विस के

कागज लाए डाकिया

सर्विस का जब आर्डर

लाये ,कलम निकाले

स्याही देखे, कलम दे

कभी अँगूठा , दस्‍तखत

करवाये डाकिया

किसी का बिल व

किसी का कार्ड,

लिफाफा घर-घर

पहुँचाए डाकिया

जोर-जोर से गेट

खटखटाए ,पोस्‍टमैंन

आवाज तेज-तेज

लगाए डाकिया

सावन में राखी का

लिफाफा ,बहना का

लाता डाकिया

भाई,बहन की

आत्‍मा देती दुआ

परिवार को खुश

कर देता डाकिया

बहुधा पहने खाकी

कपड़े टोपी सदा

लगाए डाकिया ।

साइकिल पर ही आए

सदा वह घर-घर टेर

लगाए डाकिया

कभी खुशी कभी

गम का टेलीग्राम

भी लाए डाकिया

जब लाता है

वह मनीआड॔र

तब तो अधिक

भाए डाकिया

मोबाईल के आ जाने

से, अब तो कम ही

आए डाकिया



Rate this content
Log in