STORYMIRROR

sunita mishra

Inspirational

3  

sunita mishra

Inspirational

लोकतंत्र का मान

लोकतंत्र का मान

1 min
406

सही व्यक्ति के लिए हमको करना है मतदान,

रह सकता है तभी सुरक्षित लोकतंत्र का मान


अवसरवादी छुटके नेता बहुधा टर्र टर्र टर्‌राते

बारिश के मेंढक के जैसे जब चुनाव हैं आते,

उन्हें अंगूठा दिखला कर तोड़ सके अभिमान

सही व्यक्ति के लिए हमको करना है मतदान ।


सही नागरिक कभी भी नोटों में ना बिकते

उनके आगे झूठे नेता बिल्कुल भी ना टिकते,

ऐसे नागरिकों के दम पर ही आते नेता महान

सही व्यक्ति के लिए हमको करना है मतदान।


यही सशक्त हमारा माध्यम भ्रष्टाचार मिटाने

नहीं तो नेता करते प्रयत्‍न हर अनुचित धन पाने,

कभी प्रलोभन में आकर ना करेंगे हम भुगतान

सही व्यक्ति के लिए ही हमको करना है मतदान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational