STORYMIRROR

Saraswati Aarya

Inspirational

4  

Saraswati Aarya

Inspirational

पर्यावरण दिवस मनाना व्यर्थ है

पर्यावरण दिवस मनाना व्यर्थ है

1 min
434

यदि

आपने एक पौधा न लगाया

वृक्षों को कटने से न बचाया

जंगलो की आग को न बुझाया

हरी टहनियों पर हथियार चलाया

यह स्वांग रचाना व्यर्थ है


यदि

इधर उधर कूड़ा फैलाया

पलास्टिक को जलाया

नदियों का प्रदूषण बढ़ाया

स्वच्छता को न अपनाया

पौधों में जीवन का रब है

पौधे है तो हम सब हैं

ऐसा नारा लगाना व्यर्थ है

 

यदि

कभी हाथ मिट्टी में न लगाया

कभी एक बीज न उगाया

मानव कहलाना व्यर्थ है

 

यदि

प्रकृति को न अपनाया

जानवरों को मार गिराया

धरती में जीवन बिताया मगर

धरती पर ही खंजर चलाय।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational