STORYMIRROR

Suman Mohini

Inspirational

4  

Suman Mohini

Inspirational

समझ

समझ

1 min
388


वक्त ने कुछ ऐसा चक्कर चलाया

जिसे देखकर मैं हैरान हो गया हूँ

मैंने भी समझ ली है अब दुनियादारी

हाँ अब मै भी समझदार हो गया हूँ


हर शख्स यहाँ पर बहुत व्यस्त है

बस अपनी ही दुनिया मैं मस्त है

थोड़ा तो अब मैं भी मशगूल हो गया हूँ

हाँ अब मै भी.......


किसी को किसी की कोई फ़िक्र नहीं

पर भावनाओं की अब कोई कद्र नहीं

मै भी रिश्तों को अब दाव पर लगा रहा हूँ

हाँ अब मैं भी.......


रस्मों कसमों की कोई अहमियत नहीं है

आज कसम खाई कल तोड़नी वही है

मैं भी इन कसमों वादों से उकता रहा हूँ<

/p>

हाँ अब मैं भी......


जिनको दिल से चाहो वही दगा करते हैं

दुनिया को अपनी बेबसी का बखान करते हैं

मैं भी दिलों से खेलने का गुर सीखता जा रहा हूँ

हाँ अब मैं भी.....


मैंने भी तो दुनिया से कितने धोखे खाए  

मुझे भी तो हर कदम पर छला ही गया

मैं भी अब छल-कपट करना सीखता जा रहा हूँ

हाँ अब मैं भी.....


सब अपनी अपनी मजबूरी का बयान करते हैं

किसी और की मजबूरी पर वही खूब हंसते हैं

मैं भी अब दूसरों पर हँसना सीखता जा रहा हूँ

हाँ अब मैं भी......

 

   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational