STORYMIRROR

harshit mewati

Inspirational

4  

harshit mewati

Inspirational

कदम से कदम मिलाकर चलना होगा

कदम से कदम मिलाकर चलना होगा

1 min
411

चाहे बाधाएँ आयें या घिरे आसमान में काली घटाएँ

चाहे हो हमारे पाँव के नीचे शूल ही शूल

या सिर पर दहकें ज्वालाएं

हमें इन सब को सहना होगा

हमें कदम से कदम मिलाकर चलना होगा 


अपमानों में सम्मानों में

हास्य रुदन में तूफ़ानों में

अमर असंख्यक बलिदानों में

हमें पीड़ाओं में पलना होगा

हमें कदम से कदम मिलाकर चलना होगा


घोर घृणा में अटूट प्यार में

क्षणिक जीत में दीर्घ हार में

हमें अपनी इच्छाओं को दलना होगा

हमें कदम से कदम मिलाकर चलना होगा


उजियारे में अंधियारे में

कल कछार में मंझधार में

जीवन को शत शत आहुति

में जलना होगा

हमें कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational