कदम से कदम मिलाकर चलना होगा
कदम से कदम मिलाकर चलना होगा
चाहे बाधाएँ आयें या घिरे आसमान में काली घटाएँ
चाहे हो हमारे पाँव के नीचे शूल ही शूल
या सिर पर दहकें ज्वालाएं
हमें इन सब को सहना होगा
हमें कदम से कदम मिलाकर चलना होगा
अपमानों में सम्मानों में
हास्य रुदन में तूफ़ानों में
अमर असंख्यक बलिदानों में
हमें पीड़ाओं में पलना होगा
हमें कदम से कदम मिलाकर चलना होगा
घोर घृणा में अटूट प्यार में
क्षणिक जीत में दीर्घ हार में
हमें अपनी इच्छाओं को दलना होगा
हमें कदम से कदम मिलाकर चलना होगा
उजियारे में अंधियारे में
कल कछार में मंझधार में
जीवन को शत शत आहुति
में जलना होगा
हमें कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।
