Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Anup Kumar

Inspirational

4  

Anup Kumar

Inspirational

वनगमन

वनगमन

1 min
1.3K


राम यदि न वन को जाते, राम राम ही न बन पाते ।

रहते भूप अयोध्या के बस, घट-घट में वे न बस पाते।

रावण का वध कैसे होता,

सीता-चरित्र न इस जग होता,

लक्ष्मण-सम भ्रातृत्व न दिखता,

न हनुमान -सा भक्त प्रगटता,

आदर्शों की राम-कहानी तुलसीदास भी न रच पाते ।

राम यदि न वन को जाते ...

सीता जो धरती की बेटी,

धरती की मां न बन पाती,

अग्नि परीक्षा को न सहती,

धरती में ही जा न समाती,

स्त्री के आदर्श सभी संसार के सम्मुख कैसे आते ।

राम यदि न वन को जाते ...

लव-कुश जैसे सुत पराक्रमी,

सीता जा वन में न जनती,

कर्मठ इतने न बन पाते,

जनश्रुति को झुठला न पाते,

अश्रमेघ का अश्व थामने का दुस्साहस न कर पाते ।

राम यदि न वन को जाते, राम राम ही न बन पाते ।

रहते भूप अयोध्या के बस, घट-घट में वे न बस पाते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational