आओ कुछ नया करें...!
आओ कुछ नया करें...!
आओ कुछ नया करें
किसी के टूटे सपनों को बड़ा करें
किसी के रूठे अपनों को मिला करें
आओ कुछ नया करें
किसी की भूली यादों को हरा करें
किसी से मिली दुआओं को मन में
रखा करें
आओ कुछ नया करें
किसी पगडंडी में लगे पौधों को
सींचकर हरा करें
किसी राहों में हो अगर पत्थर काटे
तो उसे हम हटाया करें
आओ कुछ नया करें
किसी दिन दुखियों को देखकर ना
हम घृणा करें
हो यदि सामर्थ्य तो उनकी हम कुछ
सहायता करें
आओ कुछ नया करें
देश की प्रगति में जो सहायक हो
उस कार्य को हम सदा करें
जो पैदा करें लोगों के बीच भाई-चारे
के विश्वास को ऐसी बातों को हम सदा करें
आओ कुछ नया करें
अपने सामर्थ्य पराक्रम से देश का नाम
दुनिया में बड़ा करें
देश के लिए कुर्बान वीर शहीदों को
हम सदा नमन करें
उनके त्याग तपस्या से लेकर कुछ
सीख हम भी देश के लिए कुछ बड़ा करें
आओ कुछ नया करें
जो हमारी संस्कृति सभ्यता की रक्षा हेतु कार्य हो
जिससे लोगों के प्रति ना कोई दुर्व्यवहार हो
ऐसे आयोजनों में शामिल होने की कृपा करें
आओ कुछ नया करें
इतिहास में वर्णित जो है भारत के
योद्धा महान
जिनके साहस के आगे टिका न
सिकंदर और मुगल काल
उनका भी हम गौरव गान करें
आओ कुछ महान करें
।।जय हिंद जय भारत।।
