STORYMIRROR

Akash Tiwari

Inspirational

4  

Akash Tiwari

Inspirational

आओ कुछ नया करें...!

आओ कुछ नया करें...!

1 min
716

आओ कुछ नया करें


किसी के टूटे सपनों को बड़ा करें

किसी के रूठे अपनों को मिला करें


आओ कुछ नया करें


किसी की भूली यादों को हरा करें

किसी से मिली दुआओं को मन में

रखा करें


आओ कुछ नया करें


किसी पगडंडी में लगे पौधों को

सींचकर हरा करें

किसी राहों में हो अगर पत्थर काटे

तो उसे हम हटाया करें


आओ कुछ नया करें


किसी दिन दुखियों को देखकर ना

हम घृणा करें

हो यदि सामर्थ्य तो उनकी हम कुछ

सहायता करें


आओ कुछ नया करें


देश की प्रगति में जो सहायक हो

उस कार्य को हम सदा करें

जो पैदा करें लोगों के बीच भाई-चारे

के विश्वास को ऐसी बातों को हम सदा करें


आओ कुछ नया करें


अपने सामर्थ्य पराक्रम से देश का नाम

दुनिया में बड़ा करें

देश के लिए कुर्बान वीर शहीदों को

हम सदा नमन करें

उनके त्याग तपस्या से लेकर कुछ

सीख हम भी देश के लिए कुछ बड़ा करें


आओ कुछ नया करें


जो हमारी संस्कृति सभ्यता की रक्षा हेतु कार्य हो

जिससे लोगों के प्रति ना कोई दुर्व्यवहार हो

ऐसे आयोजनों में शामिल होने की कृपा करें


आओ कुछ नया करें


इतिहास में वर्णित जो है भारत के

योद्धा महान

जिनके साहस के आगे टिका न

सिकंदर और मुगल काल


उनका भी हम गौरव गान करें

आओ कुछ महान करें


।।जय हिंद जय भारत।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational