गर्व से फूली भारत माता
गर्व से फूली भारत माता
गर्व से फूली भारत माता, यह संदेशा पाकर के
फिर एक बेटी लाई सोना स्वीटजरलैंड में जाकर के
भारत माता के सपनों को सोपान नया चढा़या है
सोना जीत के बेटी ने भारत का मान बढा़या है
विश्वपटल और बुलंद भारत की सूचि कर डाली
नाक हरेक भारतवासी की और भी ऊंची कर डाली
जमीं विदेशी पर शान से तिरंगे को लहरा कर के
फिर एक बेटी लाई सोना स्वीटजरलैंड में जाकर के
बेटियों के सफलताओं की गौरव गाथा जारी है
भारत मां और भारतवासी सब सिंधु के आभारी हैं
गर्व हमें पूरा है जिसपर स्वर्णिम से उस बिंदु को
स्वर्ण पदक लेकर आई है बहुत बधाई सिंधु को
अभिनंदन वंदन है सिंधु का मस्तक नत अपना कर के
फिर एक बेटी लाई सोना स्वीटजरलैंड में जाकर के।