STORYMIRROR

Vikram Kumar

Inspirational

3  

Vikram Kumar

Inspirational

गरीबों की दुआ ले लो

गरीबों की दुआ ले लो

1 min
399

खुशी एक पल की दे दो या दुख उनके जरा ले लो

कभी मौका मिले सेवा का तो उसको सदा ले लो

अगर उनकी दुआ मिलती है तो भगवान मिलते हैं

कभी चूको नहीं हरदम गरीबों की दुआ ले लो


सहारा उनको दे दो जो यहां पर बेसहारे हैं

नहीं उनका है कोई दोष वे किस्मत के मारे हैं

भले दृष्टि को करके हीन दुनिया देखती उनको

मगर भगवान की नजरों में वे सब दुलारे हैं

उनको मान दे भगवान के चरणों में जगह ले लो

कभी चूको नहीं हरदम गरीबों की दुआ ले लो


सभी के हाल तय करती हुई किस्मत की है रेखा

होता जो यहां पर है वो बस है भाग्य का लेखा

कभी इतराना या मायूस न हालात पर होना

पल में ही बदलता सब है कल किसने है देखा

अगर सुख आज है भोगो, दुख का भी मजा ले लो

कभी चूको नहीं हरदम गरीबों की दुआ ले लो



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational