लॉक डाउन खत्म हुआ
लॉक डाउन खत्म हुआ
लॉकडाउन खत्म हुआ !
लगा कि सब सामान्य हुआ !!
कितने महीनों से मुश्किल में
कट रहा जीवन,
आज फिर खुशहाल हुआ !
सारा शहर निहाल हुआ !
कितने अनगिन दिनों से हमको
बहुतेरे दुखों-कष्टों को पड़ा भोगना,
और अभावों को भी सहना ।
बहुत सह लिया अब तो लेकिन
ब्याज सहित उसे वसूलेंगे,
जी भर खाएंगे-गोलगप्पे, चाट-समोसे,
पोहा-जलेबी और पकौड़े ।
चौपाटी पर एक बार फिर
विभिन्न व्यंजनों के काउंटर
पहले की ही तरह लगेंगे ।
खूब मजे ले लेकर हम तो,
बारी-बारी उन्हें चखेंगे ।
हॉट- डॉग और मोमोज संग
वैसे ही मौज काटेंगे ।
चौराहे की गुमटी पर जा,
मुद्दतों बाद मिले दोस्तों के संग
चाय की चुस्कियां लेंगे ।
सोशल डिस्टेंसिंग के बल पर
मुलाकातें सफल करेंगे ।
मुँह पर बड़ा-सा मास्क लगाकर
चालान कतई न होने देंगे ।
व्हाट्सएप हो या कि ट्विटर,
कोरोना के संदेश सभी पर फैलाएंगे,
अपनी तो मैं कह न सकूँ,
सभी इसे पर अपनाएंगे ।
एक दूसरे का हाथ थामकर
जिम्मेवारी को जमकर निभाएंगे ।
'कोरोना भगाएंगे'
'कोरोना भाग जाएगा'
इत्यादि-इत्यादि स्लोगन -
बस पूरी ताकत से लगाएंगे !
और इस प्रकार हम,
जंगम जंग जीत जाएंगे !!