STORYMIRROR

Pranali Anjaria

Inspirational

4  

Pranali Anjaria

Inspirational

संकल्प

संकल्प

1 min
318

उम्मीद न रखो किसी से,

उम्मीद सदा हार जाती है।

विश्वास करो किसी पर

क्योंकि विश्वास की जीत होती है।


वादे न करो किसी से वादों की

उम्र बढती जाती है।

समय पर कार्य किया करो

जो तुम्हारी जिम्मेदारी है।


नफरत न करना किसी से,

नफरत सब कुछ जलाती है।

हर तरफ सिर्फ प्रेम फैलाना,

प्रेम की भेट महंगी कहलाती है।


किसी भ्रम में न उलझना,

आंखें भी कई बार धोखा खाती है।

आंखों से अहंकार का पर्दा हटाना,

अपने आप ही सच्चाई नजर आती है।


गुमशुदा न रहना कभी इस दुनिया में,

वरना दुनिया भूल जाती है।

ऐसी शख्सियत बनो जो भीड़ में भी

अपनी अलग पहचान बनाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational