एक नमन कोरोना वारियर्स को
एक नमन कोरोना वारियर्स को
जितनी बार करूँ मैं नमन,
उतनी बार ही कम होगा।
कोरोना वारियर्स का काम
किसी पुण्य से नहीं कम होगा।
जहाँ संसार बैठा घरों में,
वहीं कोरोना वारियर्स बाहर खड़े हैं
कर रहे सामना कोरोना से,
आई आफत को दूर कर रहे हैं।
नमन हमारा कोरोना वारियर्स को,
जो अपनी परवाह नहीं कर रहे।
जान बचा रहे दूसरो की,
अपना कर्तव्य पूर्ण कर रहे।
चिकित्सक, पुलिस, सफाईकर्मी
नहीं भूल सकते हम इनका अहसान।
सबकी कर रहे सेवा हृदय से,
नमन करते हम,
कोरोना वारियर्स को बार बार।।
