महान पथिक
महान पथिक
सत्य पथी तुम महान पथिक।
निडर और निष्पाप पथिक।।
समय हमेशा चलता जाए।
तुम बनते इतिहास पथिक।।
थके हुए हैं सभी विरोधी ।
चलते रहो दिनमान पथिक।।
समता भाव से चलते जाओ ।
जीत है पक्की जान पथिक।।
कुछ 'सुओम' वो कहते रहते
ये उनका अभिमान पथिक ।।
