ख़ामोश होठ
ख़ामोश होठ
खामोश होंठों वाली
लड़कियाँ भी अक्सर
गुनगुनाती है
सुनाई नहीं देने वाले
एकाकी प्रेम गीत जिन्हें
वो खुद ही गुनती हैं
खुद ही सुनती है
जब तक कि कोई
आकर उनके उन्हीं
एकाकी प्रेम गीतों को
अपनी आवाज़ नहीं
दे देता है !
खामोश होंठों वाली
लड़कियाँ भी अक्सर
गुनगुनाती है
सुनाई नहीं देने वाले
एकाकी प्रेम गीत जिन्हें
वो खुद ही गुनती हैं
खुद ही सुनती है
जब तक कि कोई
आकर उनके उन्हीं
एकाकी प्रेम गीतों को
अपनी आवाज़ नहीं
दे देता है !