STORYMIRROR

कौन अपना ?

कौन अपना ?

1 min
811


कहाँ, कब कोई

हमेशा साथ होता है,

हमेशा कोई संग रहे

यह सपना कब साकार होता है ?


वक्त के साथ बदल जाती है

फितरत सबकी।

जब तक स्वार्थ हो,

तब तक ही साथ होता है।


सत्य के पथ पर चलते हुए,

अक्सर असत्य का दीदार होता है !

फूलों को चुनने निकलो अगर

काँटों का यकीनन साथ होता है !


गुजर जाते हैं बेइंतहा लम्हे

अक्सर खामोशियों में,

गिले शिकवों में तो

फक्त वक्त बर्बाद होता है !


अक्सर निभा जाते हैं

वो... रिश्ता दिल से

जिनसे बेवजह कुछ

वक्त का साथ होता है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama