STORYMIRROR

Prabhamayee Parida

Romance

4  

Prabhamayee Parida

Romance

काश ये होता

काश ये होता

1 min
211


काश! हम आज ये काश ना कहते,

बीते हुए वक़्त के पन्ने पलट पाते,

शीशे में जब हमने खुदको तरसा,

सोचा काश हम अपनी किस्मत बदल पाते।


हुई हमसे गलतियां ,

काश हम ये उस पल समझ पाते,

अनसुनी की हमने अपनो की सलाह,

काश सच्चाई को तब मान ही लेते,

ज़िंदगी कुछ और होती अब,

काश दिल के बदले हम दिमाग चुन लेेेेत


काश तुमसे हम मिले न होते,

काश हमे तुमसे प्यार न होता ।


काश हिम्मत होती इक़रार करने की,

काश इनकार से ये दिल न डरता।

होते हो जब साथ मेरे,

काश वो पल यूँही थम जाता।

कुछ कदम तुम्हारे साथ चलना चाहूँ,

ये दिल भी तुमसे गुजारिश न करता।


काश हम इजहार कर पाते

इस काश में कहीं वक़्त गुज़र ना जाए।

फिर अचानक हो मुलाकात बरसो के बाद,

तब ये काश फिर कहीं काश न रहजाये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance