STORYMIRROR

Prabhamayee Parida

Abstract

4  

Prabhamayee Parida

Abstract

रिश्ते की कदर

रिश्ते की कदर

1 min
239

प्यार एक ऐसा रिश्ता जो शुरु होता है

मासूमियत से भरे एहसास से।


एक दूजे कि कदर करना..

बिन बोले भी समझ लेना..

किसी की खूबी या खामियों के साथ

उस रिश्ते को कबूल करना...

शायद ऐसे ही रिश्ते को निभाना होता है,

वक्त के साथ सफर भी यूं आसान हो जाता है।


माना के होते हैं अक्सर उतार - चढाव

इस सफर में,

मगर साथ होने या बात करने से ही सुलझती ये उलझने और बुरे वक्त को बीत जाने में।


न जानें क्यूं कभी ऐसा होता है ??

क्या चाहत से बढ़कर ये पैसा होता है ??

माना के इस भाग - दौड़ भरी दुनिया में

पैसे की एहमियत कुछ इस कदर है..

पर उसे कमाने के जुनून में इंसान हर रिश्ते को भूल जाता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract