अनयूजवल लव
अनयूजवल लव
किसी से बेइंतेहा मोहब्बत हम करे,
और वो भी हमें चाहने लगे,
ये जरूरी नहीं
दा - उम्र हम उनका इंतजार करे,
और कहीं किसी राह मे वो मीलजाए हमे,
ये जरूरी नहीं
दिल कहे उन पे कुर्बान हो जाऊं,
बदले में शायद ही उनका प्यार नसीब हो,
ये जरूरी नहीं
ए - खुदा,बस इतनी सी दुआ कबूल करना,
चाहे पास कभी रहे य ना रहे हम,
कभी किसी मोड़ पे अगर जरूरत हो हमारी,
हर हाल में साथ देने वापस आयेंगे हम।
तुम संग बिताए कुछ याद,
काफी है ये जिंदगी बिताने के लिए।
एक तरफा इस्क है ये जनाब,
किसी के चाह में खुद को मिटाने के लिए।
मिल जाओ कभी तो खुदा की इबादत होगी,
पर शायद कभी ना मिलो और ये प्यार कम हो जाए
ये जरूरी नहीं।

