STORYMIRROR

Kusum Lakhera

Action Classics Inspirational

4  

Kusum Lakhera

Action Classics Inspirational

काश कि जग में ऐसा होता !

काश कि जग में ऐसा होता !

1 min
211

काश कि जग में ऐसा होता

सब हँसते कोई न रोता

काश कि जग में ऐसा होता

अमीर गरीब के बीच में अंतर न होता 

कोई भी व्यक्ति भूखे पेट न सोता !

काश कि जग में ऐसा होता


अमीर गरीब में जंग न होती

बेचारी जनता यूँ ही न रोती

न ही बेचारी भीड़ धैर्य ही खोती

आपस मे कोई जंग न होती

साम्प्रदायिकता का कोई रंग न होता 

काश कि जग में ऐसा होता


समानता का नारा होता

भेदभाव का भाव न होता

नफ़रत की दीवार न होती

झूठ की तलवार न होती

सारे जग में प्रेम का सागर लहराता !

काश कि जग में ऐसा होता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action