Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Prafulla Kumar Tripathi

Tragedy

4  

Prafulla Kumar Tripathi

Tragedy

काश ! ऐसी सुबह भी आती कभी..

काश ! ऐसी सुबह भी आती कभी..

1 min
320


मन की गति को कौन जानेगा ,

कुछ भी कह लो कौन मानेगा ?

दोमुहां चेहरे लिए हों जब सभी ,

आपकी बातें क्यों मानेगा ?


बह रही ऐसी हवा चहुंओर अब ,

आदमीयत पर नहीं विश्वास जब !

हर किसी के हाथ खूं से हैं रंगे ,

अतिथि बन बैठा है अब हैवानियत !


रंग अब गिरगिट नहीं बदला करे हैं ,

शख्स अब हर पल बदलता रंग है !

किस तरह से स्वार्थपरता पूर्ण हो ,

हृदय उसका हर तरह से तंग है !


काश ! ऐसी सुबह भी आती कभी ,

दाग़ दामन के मिटा देती सभी ।

स्वार्थ में जो खो गया है आदमी ,

शुद्ध हो जाए यूं कि जैसे चांदनी !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy