अब तो बदल जाओ इंडिया
अब तो बदल जाओ इंडिया
एक जात, एक समान कहकर
फिर भी अनेक जातियां लड़ते हैं।
भारत माता की जय बोलकर
उनकी बेटियों को पीड़ा देते हैं।
स्वच्छ भारत अभियान जब आया
दो दिन क्या स्वच्छता दिखाया।
अब ना रहा सफाई , ना रहा स्वच्छता
बस कहते रहना कभी नहीं सुधरेगा India।
अमीर और अमीर बन रहा है,
गरीब और गरीब बन रहा है।
क्या इन्साफ दिलायेंगे जब न्याय
खुद पैसों में बिक रहा है।
अकेला मोदी कितना कर सकता है,
साथ मिलकर नवभारत बनाते हैं।
अब तो जिम्मेदारी उठाओ India
अब तो बदल जाओ India !