जोगन
जोगन
आम सी लड़की थी मैं,
इश्क़ में तेरे ख़ास प्रेमिका मैं हो गई।।
सौंप के ये दिल सारा तुझे,
मैं सेविका तेरी हो गई ।।
प्रेम तेरा मन पे गढ़ती गयी,
हौले हौले प्रेम में तेरे, मैं रम गई ।।
मैं ना जानूँ दुनियादारी,
मैं तो इश्क़ में तेरे जोगन हो गई।

