जो तुम को हो पसंद
जो तुम को हो पसंद
हम तेरे बारे में सब जानते है लेकिन
करते वही है जो तुम को पसंद है।
हमे तेरे सब तालुकात मालूम है लेकिन
रखते वही है जो तुम को पसंद है।
जानता हूँ नहीं है तुझपे इख्तियार मेरा लेकिन
एहतिमाम भी वही करते है जो तुम को पसंद है।
तुझ से मिलना लियाकत है मेरी लेकिन वस्ल भी
शब -ए-माह में रखेंगे जो तुम को पसंद है।
"नीरव" को तेरी सब एहतियाज तो मालूम नहीं लेकिन
वो करता वही है जो तुम को पसंद है ।