जो चल रहा है चलने दो
जो चल रहा है चलने दो
दर्द मुझे भी होता है तो
जीने की उम्मीद भी खो जातीं हैं
मन को लाख शांत कर लूं पर
आंखें हैं कि रो ही जातीं हैं
ये मत समझो कमजोर हूं
मुझे हालातों ने कमजोर बनाया है
तुम मुझे गिराते रहे सब के सामने
अब तो और मजबूत बनाया है
तेरे दिल का सारा जहर
आज भी अकेले में पी रहीं हूँ
तूने बेज्जत क्या खूब किया पर
मैं आज भी वैसे ही जी रही हूं
हर कोई कहता है कि यहां
जो वक्त है गुजर जाएगा
बुरा वक्त तूने लाया था पर
सही वक्त ये हालात लाएगा
जलन का दौर तुमने शुरू किया
छोड़ो, जो जले उसे जलने दो
मैं कुछ कर नहीं सकतीं तो
जो चल रहा है चलने दो।
