STORYMIRROR

Sweta Sardhara "shwetgzal"

Romance

4  

Sweta Sardhara "shwetgzal"

Romance

जज़्बात

जज़्बात

1 min
382

कभी ना मिल पाए हम तो गम ना करना

मुझे याद करके अपनी आंखे नम ना करना


नही रोक पाउंगी खुद को तुझे मिलने से

गलती से भी कभी तुम पैगाम ना करना


अक्सर छूट जाते है हाथों से हाथ यहां

रिश्तों का कभी तुम गुमान ना करना


प्यार से निभाने है सभी रिश्तों को तुम्हे

गुस्से में कभी किसी का अपमान ना करना


आज भी धड़कता है ये दिल तुम्हारे नाम 

ये जुदाई को बेवफाई का इलज़ाम ना करना


बिछड़ते वख्त "श्वेत" की आखरी गुजारिश है

जिस्म से कभी जज्बातों का दाम ना करना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance