जिन्दगी
जिन्दगी
सांसें है संगीत तो सरगम है जिन्दगी।
दिल मे है प्यार तो इंतजार है जिन्दगी।
साथी हैं अच्छा तो, खूबसूरत सफर है जिन्दगी।
होठों पर मुस्कान, तो खुशबू है जींदगी।
डूबो जो इस में तो, संमदर सि गहरी है जिन्दगी।
देखो तो आसमान सी अनन्त है जिन्दगी।
उड़ो तो परिंदो सी आजाद है जिन्दगी।
समझो तो ज्ञान का भंडार है जिन्दगी।
किसी जरूरत मंद कि जरूरत बन के देखो
उस छोटी सी खुशी का नाम है जिन्दगी।
छोटी- छोटी खुशियों में जिन्दगी तलाश लो
बड़े -बड़े ख्वाबों में सिसकती है जिन्दगी।
सांसें है संगीत तो सरगम है जिंदगी

