STORYMIRROR

Abhinav Kashyap

Romance

4.8  

Abhinav Kashyap

Romance

उसी प्यार से, बस प्यार है।

उसी प्यार से, बस प्यार है।

1 min
878


ये जो प्यार है, बहका हुआ,

तेरी खुशबुओं से महका हुआ,

तेरी जुल्फों में उलझा हुआ,

कुछ सीधा सा, सुलझा हुआ,

कुछ सरफिरा, भटका भी है,

बस बालियों पे अटका ही है,

इक दफा नहीं, हुआ कई बार है,

मुझे प्यार से ही प्यार है,

ख़ुदग़र्ज़ ना, ये जो इज्तिरार है,

उसी प्यार से, बस प्यार है।


ये जो प्यार है, बेख़ौफ़ सा,

उन जुग्नुओं के अफ़रोज़ सा,

साये सा, तुमसे लिपटा हुआ,

तेरी गलियों में भी पिटता हुआ,

क़ुर्बत की भी मदहोशी है,

कुछ होश की बेहोशी है,

शिद्दतों भरा हर बार है,

मुझे प्यार से ही प्यार है,

कुछ दे दिया, कुछ उधार है,

उसी प्यार से बस प्यार है।


ये जो प्यार है, बखील है,

बिन फ़ीस का ही वकील है,

जो तुम गए, नाज़ात सा,

जो रह गए, ये वाबस्ता,

शिकस्तों का सिफ़र नहीं,

तुम्हें खोने का भी डर नहीं,

मंज़िलों की हसरत कहां,

मुझे रास्तों से प्यार है,

ठहरेगा क्या, ये आबशार है,

इसे प्यार से ही प्यार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance