STORYMIRROR

Deepali suyal Suyal

Romance

4  

Deepali suyal Suyal

Romance

खामोशियां

खामोशियां

1 min
437

फरेबी हूं फरेबी ही रहूंगा

तुम दिल ना लगाओ मुझसे


रूठा हूं बरसों से जमाने से मैं

तुम यूं प्यार ना जताओ मुझे


क्या खूब सितम किया है इन रातों ने मुझपे

तुम बेवजह ख्वाब में सताओ ना मुझे


सिर्फ़ उनका होना ही मंज़ूर था मुझे

अब तुम और क़रीब आओ ना मेरे


उसके होठों की गरम स्याह आज भी याद है

चुमूँ तुम्हारे लबों वो तलब लगाओ ना मुझे


खाली पड़ा है मेरे दिल का शहर उनके जानें से

तुम आकर अब घर बसाओ ना इसमें


ये दुनियां लगती नहीं अब मुझे मेरे काम की

तुम उम्मीद जीने की सिखाओ ना मुझे


ये किस्से कहानियां सब झुठी लगने लगी है मुझे

यूं ग़ज़ल- ए- गुलजार सुनाओ ना मुझे


कभी नदी सा बहता कभी नदी सा थमता हूं

फिर आए सैलाब मुझमें ये मोहब्बत सिखाओ ना मुझे


बेदर्द जमाने से दर्द ही सीखा है मैंने

मरहम वो इश्क़ का लगाओ ना मुझे


ख़ुद को खो कर मोहब्बत की थी उससे

कहूं में अब खुद को बेवफ़ा ये जुर्म कराओ ना मुझसे


ये मुस्कान यूं हीं नहीं गंवाई है मैंने

अब तुम बेवजह हंसाओ ना मुझे


ढुंढता है ये दिल भंवरे की तरह ना जाने किसे

तुम कली वो गुलाब की ख़ुद को बताओ ना मुझे


उसकी सांसे बैचेन करती है मुझे आज भी

अपनी सांसो से याद उसकी दिलाओ ना मुझे


तन्हा हूं तन्हा ही रहूंगा

उसके होने का एहसास दिलाओ ना मुझे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance