तेरे आगमन में
तेरे आगमन में

1 min

278
हे मेघ
तेरे आगमन में
आज मोर झूम के नाच रहे
कोयल गाए कुहू कुहू
पपीहे भी जमकर झूम रहे
हे मेघ
तेरे आगमन में
भिगो कर अंग को कुछ इस तरह
धुन छिड़ रही प्रेम की
मन मीत मिलन की
आह में व्याकुल हुए फिरे
हे मेघ
तेरे आगमन में
फैल रही हरियाली हर तरफ
खेत खलिहान भी झूम रहे
महक रही बगिया बगिया
फूल भी रंग उकेर चुके
हे मेघ
तेरे आगमन में...