STORYMIRROR

Deepali suyal Suyal

Others

3  

Deepali suyal Suyal

Others

तेरे आगमन में

तेरे आगमन में

1 min
261

हे मेघ

तेरे आगमन में

आज मोर झूम के नाच रहे

कोयल गाए कुहू कुहू

पपीहे भी जमकर झूम रहे


हे मेघ

तेरे आगमन में

भिगो कर अंग को कुछ इस तरह

धुन छिड़ रही प्रेम की

मन मीत मिलन की 

आह में व्याकुल हुए फिरे


हे मेघ 

तेरे आगमन में

फैल रही हरियाली हर तरफ

खेत खलिहान भी झूम रहे

महक रही बगिया बगिया

फूल भी रंग उकेर चुके


हे मेघ

तेरे आगमन में...


Rate this content
Log in