STORYMIRROR

Lucky nimesh

Tragedy

4  

Lucky nimesh

Tragedy

जिंदगी

जिंदगी

1 min
332

ज़िन्दगी बदहवास चलती है

और रुक रुक के साँस चलती है


सबको मालूम है नहीं बचना

फिर भी जीने की आस चलती है


घुल गया ज़हर आज फिर इसमें

जो हवा आसपास चलती है


हर तरफ डर है हर तरफ मातम

अब खुशी भी उदास चलती है


सब जगह हर गली मुहल्ले में

साथ लाशों की बास चलती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy