ज़िन्दगी बदहवास
ज़िन्दगी बदहवास
1 min
247
ज़िन्दगी बदहवास चलती है
और रुक रुक के साँस चलती है
सबको मालूम है नहीं बचना
फिर भी जीने की आस चलती है
घुल गया ज़हर आज फिर इसमें
जो हवा आसपास चलती है
हर तरफ डर है हर तरफ मातम
अब खुशी भी उदास चलती है
सब जगह हर गली मुहल्ले में
साथ लाशों की बास चलती है
